श्री बालाजी सालासर धाम

श्री सालासर बालाजी महाराज की वैदिक राजभोग आरती के दर्शन

सालासर बालाजी भगवान हनुमान के भक्तों के लिए एक धार्मिक स्थल है। यह राजस्थान के चूरू जिले में स्थित है। वर्ष भर में असंख्य भारतीय भक्त दर्शन के लिए सालासर धाम जाते हैं। हर वर्ष चैत्र पूर्णिमा और अश्विन पूर्णिमा पर बड़े मेलों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान लाखों श्रद्वालु अपने इस पुजनीय देवता के दर्शन के लिए यहां एकत्रित होते हैं।

1

महन्त सालासर बालाजी धाम , सुपुत्र श्री प्रमोद पुजारी

2

सभी भगतों से अनुरोद है की जो भी इस वेबसाइट को विजिट कर रहा है वो हमारा फेसबुक पेज जरूर लाइक करे ताकि हम लोग आगे भी आपसे जुड़े रहे । धन्यवाद ।

श्री बालाजी का जहाँ पल पल गुणगान हैं,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता हैं,
भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का वो
करते भजन श्री बालाजी प्यारे का।

3

सभी भगतों से अनुरोद है की जो भी इस वेबसाइट को विजिट कर रहा है वो हमारा ट्विटर पेज जरूर लाइक करे ताकि हम लोग आगे भी आपसे जुड़े रहे । धन्यवाद ।

जिनके मन में हैं श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
श्री बालाजी महाराज से हम आपके लिए
मंगलमय की कामना करते हैं-
⚜️पंकज पुजारी (सालासर धाम)⚜️

आपसे निवेदन है की बालाजी महाराज के इस पेज में ज्यादा से ज्यादा भगतों को जोड़े और बालाजी महाराज के नित्य दर्शनों का लाभ लेकर अपनी सभी मनोकामनाए पूर्ण करें।

आपसे निवेदन है की बालाजी महाराज के इस पेज में ज्यादा से ज्यादा भगतों को जोड़े और बालाजी महाराज के नित्य दर्शनों का लाभ लेकर अपनी सभी मनोकामनाए पूर्ण करें।